उत्तर प्रदेश

इन्टरनेशनल ट्रेड शो में बरेली मण्डल के जनपदों में निर्मित किये गये अत्याधिक उत्पादों का किया गया प्रदर्शन

 

बरेली, 06 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार एवं इन्डिया एक्सपोजीशन मार्ट लि० द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित उद्योग विभाग के माध्यम से उ०प्र० इन्टरनेशनल ट्रेड शो द्वितीय का आयोजन दिनांक 25 सितम्बर से 29 सितम्बर 2024 तक इन्डिया एक्सपो मार्ट एण्ड मार्ट लि० ग्रेटर नोयडा में किया गया, जिसमें उ०प्र० के समस्त जनपदों के कलाशिल्प एवं व्यजनों का प्रर्दशन किया गया।

जिसमें जनपद बरेली से 19, बदायूं से 03, जनपद पीलीभीत से 05 एवं जनपद शाहजहांपुर से 03 बरेली मण्डल से कुल 30 हस्तशिल्पियों एवं निर्यातकों, उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद बरेली से जरी जरदोजी, बांस-बेंत, सुनारी एवं जनपद बदायूं से जरी, मसाला उद्योग, स्टील उद्योग के उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। जनपद पीलीभीत से बांसुरी उत्पाद एवं हस्तशिल्प उत्पादों का एवं जनपद शाहजहांपुर से जरी एवं जलकुम्भी उत्पाद का प्रदर्शन किया गया है। इस भव्य शो में उ०प्र० के बरेली मण्डल के जनपदों में निर्मित किये गये अत्याधिक उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है जिनके लिये वैश्विक बाजार में अपार संभावनायें देखने को मिली है। इस मेले में उत्कृष्ट उत्पादों को भारत और विदेश से बी टू बी और बी टू सी के बहुत से क्रेता उपस्थित थे। बरेली मण्डल से बी टू सी में लगभग रूपये 21 से 22 लाख का व्यवसाय किया गया एवं बी टू बी में लगभग रुपये 1 करोड़ 28 लाख का व्यापारिक समझौता हुआ।

उत्तर प्रदेश इन्टरनेशनल ट्रेड शो में बरेली मण्डल के जनपदों से प्रतिभाग करने वाले वृहद हस्तशिल्पियों/उद्यमियों/निर्यातकों का विवरण निम्नवत् हैः- कमल ट्रेडर्स बरेली जरी उत्पाद से बी टू सी द्वारा रू0 75,000 एवं बी टू बी द्वारा रू0 8,00,000 का व्यापार समझौता संयुक्त अरब अमीरात से हुआ। ग्लोरियस कियेशन बरेली जरी उत्पाद से बी टू सी द्वारा रू0 3,00,000 एवं बी टू बी द्वारा रू0 50,00,000 का व्यापार समझौता संयुक्त अरब अमीरात से हुआ। भरजीन सोलर एनर्जी बरेली इंजीनियरिंग गुड्स द्वारा बी टू बी में रू0 30,00,000 का व्यापार समझौता पंजाब, आसाम, झारखण्ड, चेन्नई, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश के व्यापारियों के साथ हुआ। दस्तकर बम्बू केन डप्लपमेंट बरेली बांस बेंत उत्पाद से बीसी द्वारा रू0 4,50,000 एवं बी टू बी द्वारा रू0 20,00,000 का व्यापार समझौता संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा एवं अमेरिका के व्यापारियों के साथ किया गया। सनभित ग्लोबल फैशन शाहजहांपुर, फैशन शर्ट, जरी उत्पाद से बी टू बी द्वारा रू0 5,00,000 का व्यापार समझौता उज्बेकिस्तान के व्यापारियों के साथ किया गया। दरक्शा मलिक पीलीभीत ने जरी उत्पाद में बी टू बी द्वारा रू0 1,50,000 का व्यापार समझौता दिल्ली के व्यापारियों के साथ किया। आन्नद सोशल वेलफेयर सोसाइटी शाहजहांपुर द्वारा जलकुम्भी उत्पाद में बी टू बी द्वारा रू0 3,00000 का व्यापार समझौता दिल्ली के व्यापारियों के साथ किया। जयश्री फूडस एण्ड स्पाइस बदायूं द्वारा मसाला उत्पाद में बी टू बी द्वारा रू0 3,00000 का व्यापार समझौता गाजियाबाद के व्यापारियों के साथ किया।

इस इन्टरनेशनल ट्रेड शो में विदेशों द्वारा लिये गये सैम्पल उत्पादों का निकट भविष्य में आपूर्ति हेतु आर्डर प्रदान किये जाने की अपार संभावनायें होगी तथा निर्यात को बढ़ावा भी मिलेगा, जिससे बरेली मण्डल के जनपदों की ख्याति भी बढ़ेगी।

यह जानकारी संयुक्त आयुक्त उद्योग बरेली मण्डल सर्वेश्वर शुक्ला ने दी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------