Top Newsउत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

बरेली,23 ,जनवरी। माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल  श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के निर्देशन में तथा कुलपति प्रो. के.पी.सिंह जी के संरक्षण में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 148वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम   में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों ने  21 और 22 जनवरी, 2025 को  भाग लिया और अपनी क्षमताओं का बेहतर प्रदर्शन किया। नोडल अधिकारी एवं सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं 34 विश्वविद्यालयो से तीन चरणों में पांच प्रतियोगिताओं में चयनित 90 विजेता विद्यार्थियों के मध्य हुई जिसमें रुहेलखंड विश्वविद्यालय के तीन विद्यार्थियों ने भी अपना स्थान बनाया।ज्ञातव्य है कि  इससे पूर्व अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में पांच में से  तीन प्रतियोगिताओं  में रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय ने तीन प्रतियोगिताओं में  प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर राजभवन द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता सुनिश्चित की। अपर्णा मिश्रा ने स्वरचित सुमधुर देशभक्ति गीत गाया जिसमें तबला वादक अनुराग और सिंथेथाइजर वादक अनंत ने साथ दिया। गीता उपाध्याय  ने स्वरचित कविता लेखन और पाठ किया, वही इनाम खान ने एक पात्र नाटक प्रस्तुत किया। राज्यपाल महोदया ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि यह पकार्यक्रम है  सभी विश्वविद्यालयों और  विजेता प्रतिभागियों के मिलन के लिए प्रदान किया गया एक मंच है ताकि प्रतिभाशाली संस्थान और विद्यार्थी आपस में  जुड़ सके। विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों का पुस्तक के रूप में प्रकाशन भी राजभवन द्वारा किया जाएगा। विद्यार्थियों के इस स्तर पर पहुंच कर प्रदर्शन हेतु कुलपति प्रो.के. पी.सिंह, कुलसचिव श्री संजीव कुमार सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, तथा समिति के सदस्यों, शिक्षकों, अधिकारियों , कल्चरल क्लब सदस्यों ने सराहा और इसी तरह भविष्य में प्रयास जारी रखने हेतु अभिप्रेरित किया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------