‘‘ हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘‘ टैग लाईन के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
बरेली, 26अप्रैल। शासन के आदेशानुसार स्वतंत्रता के अमृत काल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 15 दिवस में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘‘ टैग लाईन के अंतर्गत अभियान के रूप में विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत जिला पंचायत, तहसीलों, विकास खंडो, क्षेत्र पंचायतों, ग्राम सभाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
उक्त के क्रम में कल विद्यालयों में प्रभात फेरियां निकाली गई और स्कूल/ कॉलेजों में प्रार्थना सभा के बाद संविधान के उपबंधों, संविधान निर्माण की प्रक्रिया, मौलिक अधिकार/कर्तव्य/राज्य के नीति निर्देशक तत्वों एवं संविधान में किये गए नवीन संशोधनों आदि के संबंध में क्विज आदि का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत बरौर में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती पर आधारित विशेष चौपाल का आयोजन किया गया और संविधान निर्माण की प्रक्रिया व बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के योगदान के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बंधित चौपाल का भी आयोजन किया गया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत देलपुर में बाबा अम्बेडकर जी पर विशेष चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ जनों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और संविधान निर्माण प्रक्रिया के बारे में चर्चा हुई। विकास क्यारा में प्राथमिक विद्यालय चन्दपुर काजियान में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर विद्यालय के स्कूली बच्चों द्वारा यात्रा निकाली गयी और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट