धर्मलाइफस्टाइल

Vastu Tips: घर में इस समय लगाए झाड़ू, लक्ष्मी जी की हमेशा बनी रहेगी कृपा

नई दिल्‍ली। आजकल की महिलाएं कभी भी घर में झाड़ू लगाना शुरू कर देती हैं ऐसे में वह यह नहीं सोचती है कि इससे बुरा भी हो सकता है। लेकिन समय के अनुसार झाड़ू लगाने के कई लाभ है वहीं बिना समय के झाड़ू लगाने से मुसीबत घर में आ जाती है। तो आइये जानते है झाड़ू लगाने का सही समय क्‍या है…

वैसे तो साफ-सफाई (cleanliness) करना अच्छा ही होता है, लेकिन वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में उसके लिये कुछ समय पहले से निर्धारित है। जिस तरह सफाई का उचित समय तय है, ठीक उसी तरह सफाई ना करने का, यानि झाडू ना लगाने का भी समय दिया गया है।

वास्तु शास्त्र में घर में झाडू लगाने (sweep) के लिये दिन के पहले चार पहर को उचित समय माना गया है। जबकि रात के चार पहर को इस काम के लिये अनुचित माना गया है। रात के चार पहरों में झाडू लगाने से घर में दरिद्रता अपने पैर पसारती है और धन की देवी लक्ष्मी रूष्ठ हो जाती है। जिससे घर में धन की आवक पर प्रभाव पड़ता है।

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव समान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नही करते हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------