Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

ताइवान सरकार से स्कालरशिप लेकर ताइवान में पढ़ेंगे यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएँ : कुलपति ने दी बधाई

बरेली, 21 अगस्त। मानविकी विभाग में मंदारिन भाषा पढ़ने वाले 04 छात्र- छात्रायें – सोनल ,अगम्या वर्मा, गुडलक व हर्षित ठाकुर को इस वर्ष ताइवान जाकर मंदारिन भाषा पढ़ने के लिए एक वर्ष के लिए ताइवान सरकार की प्रतिष्ठित हुयायूँ एनरिचमेंट स्कालरशिप मिली है । इन सभी छात्रों ने TOCFL (Test of Chinese as a Foreign Language) की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है और अब विदेश जाकर पढ़ने के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त की है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर मा० कुलपति प्रो के पी सिंह ने अपनी ख़ुशी प्रदर्शित करते हुए विभाग एवम् छात्रों को बहुत बधाई दी और उन्हें ऐसे ही आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद भी दिया l इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवम् समन्वयक डॉ अनीता त्यागी ने कुलपति जी को उनके मार्गदर्शन एवम सहयोग के लिए धन्यवाद कहा l
उपरोक्त वर्ष(2022-23) भी सेन्टर के 06 छात्रों ने ताइवान सरकार से छात्रवृत्ति प्राप्त कर 6 महीने और 1 छात्रा ने 12 महीने ताइवान रहकर तथा वर्ष(2023-24) में 07 छात्रों ने ताइवान से छात्रवृत्ति प्राप्त कर तीन महीने और 6 महीने व 1 छात्रा ने 12 महीने मंदारिन भाषा को सीखा और ताइवान की संस्कृति को भी अनुभव किया।
महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्व विद्यालय परिसर के सेंटर आफ एकसीलेंस फार मल्टीलिंगुअल स्टडीज, मानविकी विभाग में विभिन्न भाषाओं में सर्टिफिकेट , डिप्लोमा और पीजी डिग्री पाठ्यक्रम पढ़ाये जा रहे हैं l जिसमें विदेशी भाषाएँ मंदारिन, जर्मन, स्पेनिश और फ़्रेंच के एक साल ( दो सेमेस्टर) के चार डिप्लोमा कोर्स —प्रोफ़िशिएन्सी इन जर्मन , प्रोफ़िशिएन्सी इन फ़्रेंच , प्रोफ़िशिएन्सी इन मंदारिन और प्रोफ़िशिएन्सी इन स्पैनिश , एक सेमेस्टर के इंगलिश भाषा के दो सर्टिफिकेट कोर्स कम्युनिकेटिव स्किल्स, इंगलिश फॉर बिज़नेस तथा इसके अतिरिक्त M.A. इन फंक्शनल हिन्दी और MA इन पाली में दो पीजी डिग्री पाठ्यक्रम भी पढ़ाये जा रहे हैं l डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स में बारहवीं पास छात्र व छात्राएँ एडमिशन ले सकते हैं तथा MA कोर्स के लिए ग्रेजुएशन होना आवश्यक है l
विभागाध्यक्ष एवम् समन्वयक डॉ• अनीता त्यागी ने बताया कि मंदारिन भाषा को समझने और बोलने वाले छात्र छात्राओं के पास देश और विदेश में कई नौकरी के अच्छे अवसर उपलब्ध हैं l इस भाषा को जानने वाले लोगो की ज़रूरत आज कई देशों में है l नई शिक्षा नीति के अनुसार अब छात्र एक साथ दो कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं , जिसका लाभ ये होगा कि छात्र एक कोर्स करने के साथ साथ किसी भी भाषा का दूसरा कोर्स करने पर कम समय में ही विदेशी भाषा में भी पारंगत हो सकते हैंl
इन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है सभी कोर्स बहुत ही कम शुल्क के साथ प्रारंभ किए गए हैं तथा इच्छुक विद्यार्थी मानविकी विभाग में संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैंl

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट