टुस्को लिमिटेड द्वारा सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन, भ्रष्टाचार निवारण पर हुई चर्चा
लखनऊ: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीनेडा) की संयुक्त उद्यम कंपनी टुस्को लिमिटेड, लखनऊ के टुस्को लिमिटेड, लखनऊ में दिनांक 28.10. 2024 से 03.11.2024 के मध्य सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है l उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 28/10/2024 को टुस्को लिमिटेड, लखनऊ में अधिकारियों/कर्मचारियों के मध्य वाह्य विशेषज्ञ श्री चंद्रभान यादव उप समाचार संपादक, अमर उजाला के द्वारा “भ्रष्टाचार निवारण“ विषय पर प्रस्तुति का आयोजन किया गया l
इस कार्यक्रम की शुरुवात श्री चंद्रभान यादव उप समाचार संपादक के स्वागत के साथ किया गया। श्री चंद्रभान यादव जी ने कहा की सभी विभाग अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा से तभी कर सकेगा जब राष्ट्र के प्रति सत्यनिष्ठा की भावना सबके भीतर जागृत रहेगी और तभी एक राष्ट्र संपन्न राष्ट्र बनेगा l
इस अवसर पर श्री धीरेन्द्र प्रसाद गैरोला ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए पहले हमें उसका विरोध भी करना आना चाहिए। यह तभी संभव है जब राष्ट्र समर्पण की भावना हमारे अंदर होगी। उन्होंने कहा कि सभी को अपने कामों को पूर्ण ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता के साथ करने, भ्रष्टाचार का विरोध करने, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर,श्री चक्रधर प्रसाद वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त विभाग) एवं श्री बृजमोहन सिंह, उप प्रबंधक (सतर्कता) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में श्रीमती माधुरी यादव, सतर्कता विभाग की मुख्य भूमिका रही।