चौधरी चरण सिंह के विचारों से ही भारत आत्मनिर्भर बनेगा: विजय श्रीवास्तव
लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने अपने एक बयान में कहा है कि पिछड़ों और अति पिछड़ों को रिजर्वेशन का फायदा ईमानदारी से मिलना चाहिए। बिना आर्थिक समानता के सामाजिक समानता देश में नहीं आ सकती।श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पिछड़ों अति पिछड़ों अल्पसंख्यकों और दलितसमाजको भारत की , यूपी की राजनीति में अपने राजनीतिक जीवन में जो सम्माननीय भागीदारी भारत रत्नदेश के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह जी ने दिया वह राष्ट्र स्तर पर किसी राजनेता ने नहीं दिया।चौधरी साहब समता मूलक समाज के पक्षधर थे।चौधरी साहब के विचारों का अनुसरण करके ही भारत आत्मनिर्भर और गौरव शाली देश बन सकता है.

