खेल

पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली हुए चोटिल!, फैंस में निराशा

दुबई: भारत रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। वहीं, मैच से पहले विराट कोहली को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए है।

23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना पाकिस्‍तान से होगा। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली अभ्‍यास के दौरान चोटिल हो गए। विराट कोहली के पैर में गेंद लग गई। इसके बाद वह आइस पैक लगाकर खड़े हुए नजर आए। हालांकि, विराट कोहली की चोट गंभीर नहीं है। वह पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे या नहीं इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

खराब फॉर्म से परेशान विराट कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से एक दिन पहले जमकर अभ्‍यास किया। वह शनिवर को तीन घंटे पहले ही आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करने पहुंचे। उनके साथ यूएई के करीब एक दर्जन शीर्ष गेंदबाज थे। अभिषेक नायर उनको अभ्यास कराने आए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------