विश्व हरेला महोत्सव परिवार द्वारा बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
बरेली, 21 जुलाई। विश्व हरेला महोत्सव परिवार धरा को बचाने एवम संतुलित रखने हेतु सहयोग के दृष्टिकोण से प्रत्येक वर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करता है । वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ के अंतर्गत प्रशासन एवं प्रदेश के यशस्वी मा.मुख्यमंत्री जी द्वारा भी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम और साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा भी एक पौधा मां के नाम के आह्वान के फलस्वरूप उपरोक्त के क्रम में विश्व हरेला महोत्सव परिवार बरेली द्वारा कल प्रातः डोरीलाल स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में बृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया
विश्व हरेला महोत्सव परिवार बरेली के कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ हरीश भट्ट ने सभी साथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ वृक्षों का संरक्षण जरूरी है, तभी हम सब के लिए पृथ्वी लंबे समय तक रहने योग्य बनी रहेगी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो त्रिलोचन शर्मा रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथियों में ,प्रो बी आर कुकरेती , डॉ विनोद पगरानी डॉ विकास वर्मा संरक्षक मंडल के आर सी पंत, जे एस पाटनी भवानी दत्त जोशी कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ हरीश भट्ट, कोषाध्यक्ष के सी पांडेय कार्यक्रम महासचिव डॉ मनोज कांडपाल , श्री ब्रजेश मिश्रा ,श्री प्रकाश पाठक डॉ अनिल बिष्ट,अमित पंत दिनेश पंत डॉ सौरभ वर्मा भुवन चंद्र जोशी इफको से आनंद सिंह रतूड़ी श्री उपाध्याय जी के सी पंत गोपाल मेहरा डॉ नवीन उप्रेती दीपक जोशी डॉ रीतू काण्डपाल डॉ रीना पंत मोहन सिंह बिष्ट के एन कांडपाल रवि पाठक अजय कांडपाल एवं दिव्य ज्योति जागृति संस्थान बरेली प्रमुख बहन सुरजीता भारती जी एवं उनकी टीम आदि मौजूद रही
मुख्य अतिथि प्रो त्रिलोचन शर्मा प्रोफेसर एमबीए विभाग रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण को हमें अपने संस्कारों में शामिल करना होगा और आने वाली पीढ़ी को वृक्षारोपण के महत्व को भी बताना होगा वृक्षारोपण के साथ ही साथ पौधों का संरक्षण भी बेहद जरूरी है हरेला महोत्सव परिवार की मुहिम समाज में चेतना का काम कर रही है जिसके लिए समस्त परिवार बधाई का पात्र है
विश्व हरेला महोत्सव परिवार के महासचिव डॉ मनोज कांडपाल ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में कहा आज आप सभी द्वारा दिया गया अपना बहुमूल्य समय पृथ्वी एवम पृथ्वी में निवास कर रहे प्रत्येक जीव को बचाने हेतु मील का पत्थर साबित होगा साथ ही साथ जो भी आज आप द्वार जो पौधे लगाए हैं उनके पास समय-समय जाकर आवश्यकता अनुसार पानी और खाद अवश्य दें और उस बढ़ते हुए पौधे के साथ सेल्फी खींचकर ग्रुप में प्रेषित करें जिस पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता फैलेगी और दिल को सुकून मिलेगा की जो पौधा हमने रोपित किया था वह आज हमसे भी बड़ा होने लगा है।
विश्व हरेला महोत्सव परिवार के संरक्षक एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संयोजक बीडी जोशी एवं क्षेत्रीय अधिकारी जनपद बरेली और स्पोर्ट्स स्टेडियम हॉस्टल के खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
