Wednesday, November 12, 2025
Latest:
Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विजन एवं रणनीति की कार्यशाला आयोजित


बरेली,07 नवंबर। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विजन एवं रणनीति की एकदिवसीय कार्यशाला महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सभागार में आयोजित की गयी। कार्यशाला में जनपद बरेली एवं पीलीभीत के समस्त शिक्षा अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी, डायट प्राचार्य ,डायट मेंटर्स ,एआरपी एवं एस आर जी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का उद्घाटन मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ अजीत कुमार एवं प्राचार्य डायट बरेली दीप्ति वार्ष्णेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए एडी बेसिक डॉ अजीत कुमार ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों डाइट में मेंटर्स एवं ए आर पी को संबोधित करते हुए कहा कि निपुण भारत मिशन पूरे भारत के प्रारंभिक शिक्षा के मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। इस मिशन का लक्ष्य ही फाऊंडेशनल लर्निंग को मजबूत करना है, जिससे आगे की पढ़ाई में दिक्कत ना आए इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका हमारे मेंटर की रहती है जो विद्यालय में जाकर सपोर्टिव सुपरविजन के द्वारा शिक्षकों को न केवल सहयोग प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अपने लक्ष्य हेतु प्रेरित भी करते हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीलीभीत डॉ अमित कुमार ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डायट बरेली ने सभी को आगे बढ़कर जनपद को जल्दी से जल्दी निपुण बनाने का संकल्प दिलाया तथा सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि यह केवल कुछ बच्चों या शिक्षकों तक पहुंचने का लक्ष्य नहीं है बल्कि यह अगली बीस साल की शिक्षा को मजबूत बनाने का कारण भी है।
जनपद बरेली के एस आर जी डॉ लक्ष्मी शुक्ला एवं डॉक्टर धर्मवीर ने सभी का बुके देकर स्वागत किया तथा जनपद बरेली की स्थिति से अवगत कराया।
राज्य परियोजना कार्यालय से प्रस्तुत कर्ता के रूप में आए निपुण भारत मिशन के विशेषज्ञ करिश्मा एवं शिवेश ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से परियोजना के विजन एवं निपुण भारत मिशन से संबंधित रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम का संचालन राज्य संदर्भ समूह के सदस्य डॉ अनिल चौबे ने किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी भानु शंकर गंगवार सुनील कुमार शर्मा मुकेश कमल भारती ओमेंद्र त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------