उत्तर प्रदेशराज्य

बरेली: शादी की 25वीं सालगिरह पर झूमे वसीम, गश खाकर गिरे और फिर नहीं उठे


बरेली। जिंदगी कब करवट बदल ले, कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला बरेली के एक मैरिज लॉन में देखने को मिला, जहां अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे वसीम सरवत को डांस के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वसीम को झूमतेथिरकते देखा जा सकता है और फिर अचानक वह जमीन पर गिर जाते हैं।

शादी की सालगिरह का जश्न बना जिंदगी की आखिरी खुशी
यह घटना पीलीभीत बाईपास रोड स्थित एक मैरिज लॉन की है।
50 वर्षीय जूता कारोबारी वसीम सरवत और उनकी पत्नी फराह ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह का बड़ा जश्न रखा था।
कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों और करीबियों को बुलाया गया था।
बुधवार रात करीब 9 बजे वसीम और फराह मंच पर पहुंचे और डांस करने लगे।

डांस करतेकरते अचानक हुए बेहोश
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वसीम और फराह मस्ती में झूमते दिख रहे हैं।
किसी को भी अंदाजा नहीं था कि चंद सेकेंड में यह जश्न उनकी जिंदगी की आखिरी खुशी बन जाएगा।
डांस के दौरान वसीम अचानक गश खाकर गिर पड़े।
वहां मौजूद लोग उन्हें उठाने के लिए दौड़े, लेकिन वसीम होश में नहीं आए।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई मौत
परिवार के लोग उन्हें पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शादी की सालगिरह का जश्न मातम में बदल गया।
गुरुवार सुबह वसीम को सुपुर्दएखाक कर दिया गया।
वसीम अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं।

कार्डियक अरेस्ट बनी मौत की वजह
वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज बंसल के मुताबिक,
इस तरह के मामलों में लंबे समय तक हृदय की जांच न कराने से धड़कन का शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
इसे मेडिकल भाषा में कार्डियक अरेस्ट कहते हैं।
अगर सांस फूलने या खून की जांच में कोई कमी नजर आए, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

सालगिरह का केक भी नहीं काट पाए वसीम
जश्न में शामिल लोग इस घटना से सदमे में हैं।
वसीम और फराह केक काटने से पहले ही डांस करने लगे, लेकिन हादसे के चलते वसीम केक भी नहीं काट सके।
एक पल में खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------