‘द फैमिली मैन’ के लिए जितना पैसा मिलना चाहिए था, नहीं मिल रहा, हम सस्ते मजदूर हैं- मनोज बाजपेयी
मुंबई: मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मेन 3’ इस साल रिलीज होने वाली है। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने इसका अनाउंसमेंट भी कर दिया है। कहा जा रहा है कि ‘द फैमिली मेन 3’ के लिए मनोज बाजपेयी ने 20 करोड़ रुपये की फीस ली है। हालांकि, इसी बीच मनोज बाजपेयी का एक पुराना इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि जितना मिलना चाहिए उन्हें उतना पैसा नहीं मिला रहा है।
‘मेरे पास पैसा नहीं है’
ये इंटरव्यू मनोज बाजपेयी ने अनफिल्टर्ड विद समदिश को दिया है। मनोज ने कहा, ‘मेरे पास पैसा नहीं है। कोई भी ‘भोसले’ और ‘गली गुलियां’ जैसी फिल्म करके अमीर नहीं हो सकता।’ इस पर समदिश बोले, ‘फैमिली मैन के लिए आपको शाहरुख, सलमान टाइप फीस नहीं मिलती है?’ मनोज बाजपेयी बोले, ‘नहीं मिलती है। ये ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले रेगुलर प्रोड्यूसर्स से कम नहीं होते हैं। ये नहीं देते हैं पैसा। ये किसी स्टार को लेकर आएंगे न तो उसे भरकर पैसा दे देंगे।’


‘हम सस्ते मजदूर हैं’
समदिश बोले, ‘आपको फैमिली मैन के लिए पैसा नहीं मिलता? दुनिया का सबसे बड़ा शो है से तो।’ मनोज बोले, ‘नहीं, नहीं मिलता है। लेकिन ये लोग पैसे नहीं देते हैं। क्या होता है! कोई गोरा सीरीज करेगा न तो उसे दे देंगे ये लोग। देखो, ब्रांड तो होते हैं वो चीन में फैक्ट्री क्यों खोलते हैं? क्योंकि वहां मजदूर बहुत कम पैसों में मिल जाता है तो हम न सस्ते मजदूर हैं। वहीं जैक रयान को लेंगे तो उसे बहुत सारा पैसा देंगे।’