जम्मू-कश्मीर में मौसम का कहर, भारी बारिश-बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त; माता वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम ने अचानक रौद्र रूप अख्तियार कर लिया है। तेज हवाओं, मूसलाधार बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई जिलों में हालात बिगड़ने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है, जबकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए माता वैष्णो देवी की यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई है।

तेज आंधी और बर्फबारी से सामान्य जनजीवन प्रभावित
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में तेज रफ्तार आंधी चली, जिससे सड़क यातायात और दैनिक गतिविधियों पर असर पड़ा। ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते पत्नी टाप, नथाटाप और सनासर जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है। हालात को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी के मार्ग को यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिया गया है।
155 किमी प्रति घंटे तक चलीं तेज हवाएं
बीते 24 घंटों में सबसे तेज हवाएं शोपियां जिले में दर्ज की गईं, जहां हवा की रफ्तार 155 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई। इसके अलावा पुंछ में 80, रियासी में 76, जम्मू में 63 और श्रीनगर में 84 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे कई इलाकों में पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की घटनाएं सामने आईं।
कई जिलों में भारी बारिश दर्ज
राज्य के विभिन्न जिलों में भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। ऊधमपुर में 77 मिमी, जम्मू में 69 मिमी, कटड़ा में 79 मिमी, सांबा में 63 मिमी, राजौरी में 56 मिमी, श्रीनगर में 37 मिमी और काजीगुंड में 45 मिमी बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बनी।

ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी
पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फ गिरी है। गुलमर्ग में 45 सेमी, शोपियां में 55 सेमी, सोनमर्ग में 15 सेमी, पहलगाम में 17 सेमी, कुपवाड़ा में 20 सेमी, बनिहाल में 16 सेमी और कुलगाम में 15 सेमी तक बर्फ जमा होने की सूचना है, जिससे सड़क संपर्क कई जगहों पर बाधित हो गया है।
अगले कुछ दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार डोडा, किश्तवाड़, भद्रवाह, पीर-पंचाल क्षेत्र और दक्षिण कश्मीर के कुछ जिलों में आज शाम तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और बर्फबारी की भी संभावना है। इसके बाद मौसम में अस्थायी सुधार के आसार हैं।
24 और 25 जनवरी को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। वहीं 26 और 27 जनवरी को अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 26 जनवरी की रात से 27 जनवरी तक कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी बर्फबारी, गरज-चमक और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। 28 से 31 जनवरी के बीच मौसम के आंशिक रूप से साफ रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग का अलर्ट, सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने पीर-पंचाल रेंज, चिनाब वैली और दक्षिण कश्मीर के कुछ जिलों में तेज हवाओं, ओलावृष्टि, भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताई गई है। प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है, जबकि किसानों को इस अवधि में कृषि कार्य स्थगित रखने के निर्देश दिए गए हैं।

