Wednesday, November 12, 2025
Latest:
Top Newsदेशराज्य

मौसम लेगा करवट! जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, पंजाब-हरियाणा में बारिश की संभावना

नई दिल्ली: देश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। कई राज्यों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर सक्रिय हो गया है, जिसका असर 4 और 5 नवंबर को पश्चिमी भारत में दिखाई दे सकता है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। पर्वतीय राज्यों के अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में हल्की बरसात के साथ गरज और बिजली गिरने की आशंका है।

दिल्ली में भी ठंडक महसूस होने लगी है। सुबह हल्के कोहरे और धुंध के बीच दिन में धूप निकलने की उम्मीद है, जबकि शाम को तापमान गिरने से ठंड का अहसास बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 5 से 9 नवंबर के बीच दिल्ली का तापमान 13 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इस दौरान हवा की गुणवत्ता खराब बनी रहेगी।

उत्तर-पूर्वी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 5 नवंबर को गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान की संभावना है। चक्रवात मोंथा के असर के बाद उत्तर प्रदेश में मौसम साफ हो गया है। सुबह हल्का कोहरा और धुंध देखने को मिलेगी, लेकिन अगले एक हफ्ते तक राज्य में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, पहाड़ी इलाकों के मौसम का असर यहां तापमान में गिरावट के रूप में दिख सकता है।

बिहार में मोंथा का प्रभाव अभी जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पटना, गया, मोतिहारी, दरभंगा, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल और मधेपुरा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 4 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ने की संभावना है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------