बिहार उपचुनाव के बाद 14 नवंबर को क्या बड़ा फैसला लेने वाले हैं नीतीश कुमार
पटना: लगभग 20 दिनों के बाद नीतीश कैबिनेट की फिर बैठक होगी जिसमें कोई बड़ा फैसला लेने की बात कही जा रही है. बता दें कि नीतीश कैबिनेट की बैठक 14 नवंबर को सुबह 11:30 बुलाई गई है. बैठक मुख्य सचिवालय स्थित सभागार में होगी बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. बैठक में दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ सभी मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही सभी मंत्रियों को भी मौजूद रहने के लिये कहा गया है.
जानकारी के अनुसार, बैठक में नीतीश कुमार के घोषित पद सृजन के कई मामले आएंगे जिस पर कैबिनेट की मुहर लगेगी. बैठक में कई विकासशील एजेंडा के लिए निधि की व्यवस्था होगी और उन प्रस्तावों को स्वीकृत किया जायेगा. बैठक में राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है.