पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ से मुलाकात कर क्या बोले PM मोदी
मुंबई : पंजाबी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की। इस मुलाकात में दिलजीत की मेहनत और उनके योगदान की पीएम मोदी ने जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने दिलजीत की सराहना करते हुए कहा, “जब भारत के गांव का एक लड़का अपनी लगन और मेहनत से देश और दुनिया में नाम कमाता है, तो गर्व महसूस होता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा है और आप सचमुच लोगों के दिल जीतते ही जा रहे हैं।”
दिलजीत ने भी इस खास मौके पर अपने विचार साझा करते हुए भारतीय की महानता की तारीफ की। उन्होंने कहा, “हमने बचपन से सुना है कि भारत महान है। लेकिन जब मैंने खुद इस देश को करीब से देखा और इसकी विविधताओं को समझा, तो महसूस किया कि हमारी महानता सिर्फ शब्दों में नहीं बल्कि सच्चाई है।”
दोनों के बीच बातचीत में भारतीय योग पर भी चर्चा हुई। इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “साल 2025 की शुरुआत एक शानदार मुलाकात से हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का मौका मिला। हमने संगीत और कई अन्य चीजों पर चर्चा की। ये मेरे लिए एक यादगार पल है।”
पीएम मोदी ने भी दिलजीत दोसांझ के साथ बातचीत को शानदार बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “दिलजीत दोसांझ के साथ एक शानदार बातचीत! वह वास्तव में बहुआयामी, प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ से जुड़े हुए हैं।”
गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ हाल ही में अपने “दिल-लुमिनाटी टूर” के चलते दुनियाभर में चर्चा में रहे हैं। उनका यह टूर काफी सफल रहा और दुनियाभर में उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी भी हाल ही में दिग्गज अभिनेता राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर कपूर परिवार से भी मिले थे।