रांची के 5 मौजे के लिए बनेगा मास्टरप्लान, क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
राजधानी रांची के पांच मौजा आनी, मुड़मा, तिरिल, भुसूर और जगन्नाथपुर में प्रस्तावित एकीकृत आवासीय योजना का मास्टर प्लान बनाने की अनुमति मिल गयी है। झारखंड राज्य आवास बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक यह निर्णय लिया गया है।
धुर्वा में प्रस्तावित उक्त आवास निर्माण के लिए बोर्ड द्वारा एचईसी से पहले ही कुल 306.81 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है, जिस पर परियोजना का विकास किया जाना है। अधिग्रहित भूमि पर अवैध रूप से रह रहे लोगों को आवास बोर्ड द्वारा नोटिस दिया जा चुका है। इस मामले में राज्य आवास बोर्ड की ओर से आगे की कार्यवाही की जाएगी।

वहीं, बीते 24 जून को आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक सूरज कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक हुई थी, जिसमें एकीकृत आवासीय योजना का विवरण रखा गया था। इस रिपोर्ट में कुल तीन फेज में 5780 एमआईजी, एचआईजी एवं सुपर एचआईजी आवासीय यूनिट साझा की गई थी। आवासीय योजना को कुल 53 प्लॉट में विकसित किए जाने का आवास बोर्ड का प्लान है। आवास बोर्ड की बैठक में डाल्टनगंज के बारालोटा, धनबाद के हीरापुर, आदित्यपुर के कुलुपटंगा आदि क्षेत्रों में विकास से जुड़े कई प्रस्तावों पर स्वीकृति मिली।
क्या है प्लान
● आवासीय योजना को कुल 53 प्लॉट में विकसित किए जाने का प्लान

● कुल 306.81 एकड़ भूमि एचईसी से अधिग्रहित
आवास बोर्ड मुख्यालय से जुड़े प्रस्ताव
● हरमू स्थित राज्य आवास बोर्ड का संशोधित ले आउट प्लान सीट नंबर-01 की स्वीकृति
● राज्य सरकार के कर्मियों की तर्ज पर आवास बोर्ड के कर्मियों को देय महंगाई भत्ता की दर को 53 से बढ़ाकर 55 प्रतिशत करने की स्वीकृति
● आवास बोर्ड के कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ देने की स्वीकृति
● बोर्ड के विभिन्न प्रमंडलों में आवश्यकतानुसार दैनिक मजदूरी पर अमीन की सेवा लेने की स्वीकृति
राजधानी से जुड़े कुछ अहम प्रस्ताव
● हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित आशा अपार्टमेंट के सामने पार्क में सामुदायिक भवन निर्माण का एनओसी

● हरमू स्थित मध्यम आय वर्गीय प्लैट – 78 एमएफएच के बगल में पंप हाउस के चारों तरफ चहारदीवारी एवं गेट निर्माण के लिए 3.85 लाख खर्च होंगे।
● अरगोड़ा स्थित मध्यम आय वर्गीय ब्लॉक-4 एवं 5 के पीछे नाली निर्माण के लिए 5.21 लाख की स्वीकृति
● हरमू स्थित मकान संख्या बी-145 के बगल में बोर्ड की खाली भूखंड रकबा 282.50 वर्गफीट आवंटन करना
परियोजना को कहां से कितनी जमीन
मौजा क्षेत्रफल (एकड़)
आनी 136.7
मुड़मा 45.30
जगन्नाथपुर 5.51
भूसुर 59.13
तिरिल 60.17
कुल 306.81