राज्य

चार दिन तक बंद घर से आती रही बदबू, दरवाजा खोला तो एक ही परिवार के चार लोगों की मिली लाशें, मची दहशत

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया तहसील के ठुसेकेला गांव से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई। घटना का खुलासा चार दिन बाद तब हुआ जब मोहल्ले में बदबू फैलने लगी और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

बदबू से खुला राज
दरअसल, राजीव नगर मोहल्ले के एक बंद घर से आ रही तेज बदबू ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया। अनहोनी की आशंका में जब स्थानीय निवासियों ने पुलिस को बुलाया तो घर का दरवाजा खुलवाया गया। भीतर खून के छींटे और वीभत्स नजारे देख पुलिस और ग्रामीण दंग रह गए। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बुधराम उरांव, उनकी पत्नी और दो बच्चों के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि घर के भीतर जमीन में शवों को दफनाने की कोशिश की गई। मौके पर मौजूद हालातों को देखते हुए पुलिस इसे नरसंहार की तरह गंभीर घटना मान रही है।

जमीन की खुदाई और फोरेंसिक जांच के लिए टीम को बुलाया गया है। टीम के आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि कितनी लाशें दफनाई गई हैं और हत्या किस तरह की गई। इस बीच पुलिस ने पूरे घर और आसपास के परिसर को सील कर दिया है। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े रहस्यों से जल्द पर्दा उठाया जाएगा।