Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

कार बचाने के चक्कर में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, यात्रियों में मची चीख-पुकार—तीन घायल

मैनपुरी। फर्रुखाबाद से आगरा जा रही एक रोडवेज बस कार को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस दुर्घटना में तीन सवारियां घायल हुईं, जिन्हें स्थानीय पुलिस ने तुरंत सीएचसी बेवर भेजा। एक घायल को आगे इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला और यात्रियों को दूसरे वाहन में बैठाकर आगे रवाना किया।

कार बचाने की कोशिश में बस फिसली, खाई में गिरने से मचा हड़कंप
गुरुवार सुबह फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज बस फर्रुखाबाद से करीब 27 सवारियां लेकर आगरा की ओर जा रही थी। सुबह 10:30 बजे के करीब बेवर क्षेत्र में फर्रुखाबाद मार्ग पर कस्बा बेवर के निकट बस के सामने एक वैगनआर कार आ गई। कार को बचाने की कोशिश में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी।

तीन सवारियां घायल, पुलिस ने किया अस्पताल भेजने का इंतजाम
बस खाई में गिरते ही सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में तीन सवारियां घायल हुईं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी बेवर भेजा। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को गंभीरता के चलते जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। बेवर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तीनों सवारियां मामूली रूप से घायल थीं, जिन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

चालक-परिचालक ने बचाई बड़ी दुर्घटना, शीशा तोड़कर निकाले यात्रियों को
हादसे के बाद बस चालक रमेश चंद्र शर्मा और परिचालक जितेंद्र सिंह (निवासी फर्रुखाबाद) ने आपातकालीन द्वार खोलकर और आगे का शीशा तोड़कर बस में फंसी सवारियों को बाहर निकाला। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को क्रेन की मदद से खाई से बाहर निकालकर यात्रियों को दूसरे वाहन में बैठाकर आगे रवाना किया।

 

---------------------------------------------------------------------------------------------------