रैपर रफ्तार की दूसरी पत्नी मनराज जवंदा कौन हैं? तस्वीरें देख फैंस बोले, “नज़र ना लगे”
नई दिल्ली। मशहूर रैपर रफ्तार इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। उनकी पहली शादी कोमल वोहरा से हुई थी, लेकिन दोनों ने पांच साल पहले अपने रास्ते अलग कर लिए थे। अब रफ्तार ने एक बार फिर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है और हाल ही में उन्होंने दूसरी शादी की है। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
रफ्तार ने रचाई दूसरी शादी
रिपोर्ट्स के अनुसार, रफ्तार ने 31 जनवरी को करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में दूसरी शादी की है। रफ्तार की दुल्हन फैशन स्टाइलिस्ट मनराज जवंदा हैं। पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्ते के बारे में चर्चाएं हो रही थीं, और अब उनकी शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रफ्तार और कोमल वोहरा की शादी की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है। इस तस्वीर में उनके परिवार के सदस्य भी दिख रहे हैं, और फैंस उनकी वेडिंग फोटोज पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। यह शादी दक्षिण भारतीय पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुई है।
कौन हैं रफ्तार की दूसरी पत्नी?
रफ्तार की पत्नी मनराज जवंदा एक फैशन स्टाइलिस्ट और फिटनेस प्रोफेशनल हैं। मनराज का जन्म कोलकाता में हुआ था, और उन्हें बचपन से ही फैशन का शौक था, जिसने उन्हें स्टाइलिंग में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, मनराज अभिनय की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं और कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पर्सनल है, लेकिन उनके 5,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
प्री-वेडिंग फंक्शन की वीडियो हुई वायरल
रफ्तार और मनराज के प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ वीडियो भी वायरल हो गई हैं, जिनमें उनकी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी शामिल हैं। हल्दी समारोह में पीले और सफेद रंग के आउटफिट में दोनों काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं, और पूरा परिवार खुशी से जश्न मना रहा है।
रफ्तार और मनराज ने अभी तक अपनी शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान या तस्वीर जारी नहीं की है। हालांकि, दोनों की शादी से जुड़ी अटकलें तब शुरू हुईं जब वेडिंग वेन्यू के एंट्रेंस की एक तस्वीर वायरल हुई।
रफ्तार ने 2016 में की थी पहली शादी
रफ्तार की पहली शादी 2016 में कोमल वोहरा से हुई थी, लेकिन 2020 में दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी थी।