राज्य

पति की प्रेमिका को पीटने यूपी से उत्तराखंड पहुंची पत्नी, हुआ जमकर हंगामा

उत्तर प्रदेश की एक महिला अपने पति की प्रेमिका को सबक सिखाने उत्तराखंड के हल्द्वानी जा पहुंची। वहां उसने पति की गर्लफ्रेंड की लात-घूंसों से पिटाई कर दी, जिससे इलाके में हंगामा मच गया। घटना के बाद युवती की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कैसे हुआ विवाद?
हल्द्वानी के जगदंबा नगर में रहने वाली युवती, जो मूल रूप से पिथौरागढ़ की रहने वाली है, यहां किराए के कमरे में रहकर पीजी की पढ़ाई कर रही थी। उसने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 19 मार्च को यूपी के रामपुर की रहने वाली साक्षी और आरती नाम की दो महिलाएं उसके कमरे में घुस आईं और मारपीट करने लगीं।

इन दोनों महिलाओं को हल्द्वानी निवासी अमन और गौरव नाम के युवकों ने युवती के ठिकाने तक पहुंचने में मदद की थी। कोतवाल राजेश कुमार यादव के अनुसार, युवती की रामपुर के एक युवक से पबजी गेम खेलते समय दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। जब युवक की पत्नी को इस रिश्ते का पता चला तो वह भड़क उठी और अपनी एक साथी के साथ हल्द्वानी जाकर पति की प्रेमिका की पिटाई कर दी।

पबजी गेम से शुरू हुई दोस्ती, फिर हुआ बवाल
युवती और युवक की दोस्ती ऑनलाइन गेम पबजी के दौरान हुई थी। बातचीत बढ़ने के साथ दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा, जिससे युवक के घर में विवाद होने लगा। जब उसकी पत्नी को उनके मैसेज के बारे में पता चला, तो उसने गुस्से में आकर हल्द्वानी पहुंचकर प्रेमिका को पीट दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------