उत्तर प्रदेश

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के बहजोई महाविद्यालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन


बरेली,09 दिसम्बर। माननीय कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी की प्रेरणा से महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सामाजिक एवं कारपोरेट संबंध निदेशालय द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन कल बहजोई महाविद्यालय, बहजोई में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना और दीप प्रज्वलन से हुआ। अतिथियों का औपचारिक स्वागत प्रो.संजय गर्ग, निदेशक निदेशालय सामाजिक एवं कारपोरेट संबंध द्वारा किया गया ।

कुलसचिव संजीव कुमार ने कहा की आंगनवाडी कार्यकर्तिया शिक्षा और सेवा की टॉर्च बीयरर है जो समाज सेवा और बच्चों की देखभाल कर रही है। जिलाधिकारी, सम्भल डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि आंगनबाड़ी केदो के कार्यकाल के अभियान को धरातल पर लाने के लिए यह प्रयास किया जा रहे हैं इन बुनियादी संसाधनों के माध्यम से आंगनबाड़ी केदो में बच्चों के लिए उपयुक्त व्यवस्थाएं प्रदान की जा सकती हैं तथा उनको विभिन्न प्रकार के संस्कारों तथा जीवन जीने के तौर तरीकों को सिखाया जा सकता है आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्राइमरी एजुकेशन सेंटर के रूप में भी विकसित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है कि नई पीढ़ी के बच्चों को विकास हेतु उचित व्यवस्थाएं प्रदान की जा सके।

इस अवसर पर कुलपति प्रो . के. पी.सिंह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण आज की आवश्यकता है और विश्वविद्यालय द्वारा गुणवत्ता शिक्षा के साथ-साथ समाज की प्रति जागरूकता और चेतना जगाने के लिए सामाजिक कार्य का आयोजन किया गया है । प्रशासन की सहयोग के माध्यम से 200 आंगनबाड़ी किट का वितरण आज किया जाएगा जिसके पीछे प्रेरणा सावित्रीबाई फुले है जिन्होंने समाज के लिए शिक्षा की उपलब्धता के क्षेत्र में कार्य किया ।साथ ही साथ आंगनबाड़ी केंद्र में इन सभी व्यवस्थाओं के माध्यम से उचित सुविधा बच्चों को दी जा सकेगी जो उनके सभी प्रकार की विकास की मदद करेगा ।इन सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज के विकास में विश्व विद्यालय द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है ।

धन्यवाद ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा किया गया। मंच संचालन सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्डेय द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रो. संजय कुमार गर्ग, निदेशक, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ.ज्योति पाण्डेय , सांस्कृतिक समन्वयक, विद्यालय के अध्यक्ष श्री लव कुमार, अजय कुमार एरन , मैनेजर,वीरेंद्र कुमार गुप्ता, प्राचार्य श्री महेश कुमार डीपीओ , उपेन्द्र कुमार पांडे, डीपीआरओ, तपन कुमार वर्मा, मनोज पाण्डेय, आंगनबाड़ी केंद्र संचालिकाएं , शिक्षक विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट