धार्मिक कार्यक्रम के लिए मिट्टी खोदने गईं थी महिलाएं, टीला धंसने से 4 की मौत-कईयों की हालत नाजुक
कासगंज : उत्तरप्रदेश के कासगंज (kasganj uttar pradesh) जिले में धार्मिक कार्यक्रम के लिए मिट्टी लाने गई महिलाओं के साथ बड़ा हादसा हो गया। खुदाई दौरान टीला धंस (Dig soil) गया, जिसकी चपेट में कई महिलाएं आ गईं। इनमें से 4 महिलाओं (4 woman died) की मौत हो गई, जबकि कई घायल (many injures in incident) हैं। सीएम योगी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया और अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।
Women had gone to dig soil for a religious program, 4 died due to mound collapse : बता दें कासंगज में एक सत्संग कार्यक्रम चल रहा है। जिसके लिए करीब एक दर्जन महिलाएं टीले से मिट्टी लाने पहुंची थी। जब उन्होंने मिट्टी के टीले से खुदाई शुरू की तो अचानक ही टीला धंस गया। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग तुरंत पहुंचे और उन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। जबतक पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची तब तक ग्रामीणों ने मलबे में फंसी सभी महिलाओं को निकाल लिया।
रेस्क्यू के बाद घायल महिलाओं को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में 5 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनमें से दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।