उत्तर प्रदेश

स्प्रिंगडेल गर्ल्स महाविद्यालय में महिला मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया

 

बरेली,21 नवम्बर।मतदाता सूची में अधिक से अधिक महिला मतदाताओं को जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम बालिका विद्यालयों के साथ बालिका महाविद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में कल स्प्रिंगडेल गर्ल्स महाविद्यालय में उप जिलाधिकारी सदर बरेली गोविंद मौर्य द्वारा अपनी टीम को साथ लेकर सुबह 10:00 बजे से अभियान की शुरुआत की गई 4:00 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी तय करने के लिए जागरूक किया गया आपको बता दें कि जनपद में जेंडर रेशों को लेकर जिला प्रशासन बीएलओ और सुपरवाइजर के माध्यम से पहले ही कार्य कर रहा है इसमें तेजी लाने के लिए विद्यालयों और महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसका नेतृत्व जिले के आला अधिकारी स्वयं कर रहे हैं ताकि इसमें किसी भी प्रकार कोताही ना बरती जा सके। आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता सूची में महिलाओं के नाम सम्मिलित कराने के उद्देश्य से स्प्रिंगडेल महिला महाविद्यालय में महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए कैम्प का आयोजन उपजिलाधिकारी सदर, बरेली गोविन्द मौर्य, की अध्यक्षता में किया गया। आयोजन में विद्यालय की छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक कर मतदान के लिए जागरूक किया गया। आयोजन उपरांत उपजिलाधिकारी सदर, बरेली के द्वारा आगामी चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्राओं को शपथ दिलाई गई। शपथ के बाद उपजिलाधिकारी सदर गोविन्द मौर्य व विद्यालय की प्राचार्या डॉ. शिल्पी शर्मा के द्वारा हरि झंडी दिखाकर जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी भोजीपुरा, संबंधित क्षेत्र के बीएलओ के साथ वोटर रिसोर्स सेंटर के ऑपरेटर ऋषि कुमार के साथ महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------