मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम मीरगंज में हुआ आयोजित
बरेली, 25 दिसम्बर। मा0 सदस्या उ0प्र0 राज्य महिला आयोग पुष्पा पाण्डेय की अध्यक्षता में कल जनपद बरेली की तहसील मीरगंज स्थित सभागार में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
उक्त महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें 12 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। एक घरेलू हिंसा के प्राप्त प्रकरण में मा0 राज्य महिला आयोग की सदस्या द्वारा दोनों पक्षों को समझाया गया, तदोपरांत दोनों पक्षों के द्वारा जनसुनवाई बैठक में समझौता किया गया।
उक्त के अतिरिक्त मा0 सदस्या द्वारा राजेन्द्र प्रसाद इंटर कॉलेज एवं कमला देवी मेमोरियल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज का भी निरीक्षण किया गया। मा0 सदस्या द्वारा दो महिलाओं की गोद भराई एवं दो बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया।
उक्त महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार मीरगंज डॉ0 विशाल कुमार, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण आसिम अली, उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह, महिला उपनिरीक्षक नीतू गौतम सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट