बिजनेस

‘इंसान के लिए 8-9 घंटे से अधिक काम ठीक नहीं’, वर्क लाइफ बैलेंस पर बोले अदार पूनावाला

नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वर्क लाइफ बैलेंस के महत्व पर जोर देते हुए कहा है कि मनुष्य की उत्पादकता 8-9 घंटे से अधिक नहीं हो सकती। अदार पूनावाला की यह टिप्पणी लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन की ओर से 90 घंटे के कार्य सप्ताह का समर्थन करने के बाद आई है। सुब्रह्मण्यन ने कहा था कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे अपने कर्मचारियों से रविवार को भी काम नहीं करवा पा रहे हैं।

एक वेबसाइट से बात करते हुए पूनावाला ने कहा कि मनुष्य कितना सहन कर सकता है। सीरम के सीईओ ने कहा, “मनुष्य 8-9 घंटे से ज्यादा उत्पादक नहीं हो सकता। कभी-कभी, आपको इतने घंटे काम करना पड़ता है, और यह ठीक है, लेकिन आप ऐसा हर दिन नहीं कर सकते। सोमवार से रविवार तक, आप सिर्फ दफ्तर में काम नहीं कर सकते। यह थोड़ा अव्यावहारिक है।”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------