विश्व हरेला महोत्सव का आयोजन 17 अगस्त को
बरेली,16 अगस्त। विश्व हरेला महोत्सव परिवार जनपद बरेली अपना सातवां हरेला महोत्सव दिनांक 17 अगस्त 2025 को मनाने जा रहा है जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रोत्साहन एवं जागरूकता हेतु संगोष्ठी का आयोजन एवं भारतीय/उत्तराखंड सांस्कृतिक दर्शन है
विश्व हरेला कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ हरीश भट्ट के अनुसार पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी के मुख्य अतिथि माननीय श्री असीम अरुण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ,मुख्य वक्ता माननीय श्री विनोद आर्य अखिल भारतीय संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो केपी सिंह जी कुलपति महात्मा ज्योतिबा फूले
रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली द्वारा की जाएगी । अति विशिष्ट अतिथि डॉ अरुण कुमार पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश एवं डॉ उमेश गौतम महापौर बरेली होंगे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्रीमती रश्मि पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत बरेली,श्री संजीव अग्रवाल माननीय विधायक बरेली कैंट, डॉ राघवेंद्र शर्मा विधायक बिथरी, डॉ डीसी वर्मा विधायक मीरगंज श्री सत्येंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष लोक नीति भारत ,श्रीमति श्रुति गंगवार अध्यक्ष अर्बन कॉपरेटिव बैंक, योगेश पटेल ब्लॉक प्रमुख भोजीपुरा, घनश्याम खंडेलवाल अध्यक्ष बी एल एग्रो, आदित्य मूर्ति सचिव एस आर एम एस ट्रस्ट, श्री राजेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष राजश्री ग्रुप आदि का सानिध्य प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के महासचिव डॉ मनोज काण्डपाल के अनुसार महोत्सव का शुभारंभ सबसे पहले पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनचेतना हेतु वृक्षाबंधन रैली गांधी गार्डन से ठीक 4 प्रस्थान कर संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल आई एम ए हाल पहुंचेगी रैली के दौरान पॉलिथीन मुक्त बरेली के क्रम में कॉटन के बैग आप जनमानस हेतु निःशुल्क वितरित किए जाएंगे इसके उपरांत आई एम ए सभागार में रंगारंग उत्तराखंड सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठी साय 8 बजे तक चलेगी कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा 8 महानुभावों को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने हेतु सम्मानित भी किया जाएगा जिसमें पर्यावरण संरक्षण, समाज सेवा, शिक्षा , स्वास्थ्य, शोध,पत्रकारिता,लेखन,खेल एवं सांस्कृतिक विरासत के क्षेत्र शामिल होगे बरेली गौरव पाने वाले के नाम की घोषणा कार्यक्रम के दौरान की जाएगी
महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष डॉ हरीश भट्ट श्री रमेश पंत जे एस पाटनी बी डी जोशी एम सी पाठक प्रो त्रिलोचन शर्मा आशा काण्डपाल डॉ अमित पंत डॉ अनिल बिष्ट,बृजेश मिश्रा प्रकाश पाठक मोहन सिंह विष्ट ,डी एस धनिक , जी डी अमोला, डॉ सौरभ वर्मा कैलाश पंत, डॉ ऋतु काण्डपाल गोपाल मेहरा मीनाक्षी गोस्वामी रितु मेहता पूरन दानू,गुंजन अमित भुवन चंद्र जोशी, सतीश जोशी डॉ महेश जोशी एस एस बिष्ट हरिनंदन तिवारी रवि पाठक आदि अथक प्रयास में दिनरात लगे हुए है


बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
