संदिग्ध प्रेम संबंध के शक में योग शिक्षक को जिंदा दफनाया, तीन महीने बाद मिला शव
रोहतक। हरियाणा के रोहतक से तीन महीने पहले लापता हुए योग शिक्षक का शव चरखी दादरी में एक गड्ढे से बरामद हुआ है। पुलिस ने बुधवार को इस मामले का खुलासा किया।
संदेह के कारण बना हत्या का शिकार
पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी को अपनी पत्नी और योग शिक्षक के बीच संदिग्ध संबंधों का शक था। इसी कारण आरोपी ने शिक्षक को जिंदा दफनाने की साजिश रची।
45 वर्षीय जगदीप रोहतक के एक संस्थान में योग शिक्षक के रूप में कार्यरत था और कुछ समय से किराए के मकान में रह रहा था। तीन महीने पहले उसके लापता होने पर परिजनों ने शिवाजी कॉलोनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुख्य आरोपी राजकरण के दो साथियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में राजकरण की पत्नी और योग शिक्षक के बीच संबंधों को लेकर शक की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को चरखी दादरी के एक गांव में सात फीट गहरे गड्ढे से शव बरामद किया।
मुख्य आरोपी अभी भी फरार
शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी निरीक्षक दिलबाग सिंह ने बताया,
“प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी राजकरण को संदेह था कि उसकी पत्नी का योग शिक्षक से अवैध संबंध है। हालांकि, राजकरण की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।”
जिंदा दफनाने की खौफनाक साजिश
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले जगदीप का अपहरण किया, फिर उसके मुंह पर टेप लगाकर हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद उसे चरखी दादरी ले जाकर एक सुनसान जगह पर गड्ढा खोदा और जिंदा ही दफना दिया।
फिलहाल मुख्य आरोपी राजकरण और एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है, जबकि उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।