Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

प्रोफेसर संजय गर्ग के नेतृत्व में रोटरी चैम्बर में योग कार्यशाला का आयोजन

बरेली, 31 दिसम्बर। प्रोफेसर संजय गर्ग, पादप विज्ञान विभाग रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली के नेतृत्व में रोटरी क्लब बरेली चैम्बर द्वारा होटल ओबराय आनन्द में योग गुरू मिस तक्षिला गुप्ता के द्वारा योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गुरू तक्षिला ने उपस्थित रोटरी सदस्यों तथा रोटरीएन्स को अपनी व्यस्त दिनचर्या में ही कुछ पल निकालकर प्रतिदिन करने की कुछ योग क्रियायें करके बताई तथा साथ ही सबसे अभ्यास करवाया। ज्ञानी वक्ता ने बताया कि इन योग के करने से हम अनेक जीवन पद्धति आधारित बीमारियों अथवा व्याधियों से स्वयं को सुरक्षित कर सकते हैं जैसे कि हाइपरटेंशन, शुगर, कमर दर्द, घुटना दर्द इत्यादि। तत्पश्चात योग गुरू ने आफिस या अपने कार्यस्थल पर बैठे-बैठे ही कुछ योग क्रियायें करने को बतायीं जिससे कि बेचैनी और थकान को रोका जा सकता है। क्लब के रो. डाॅ0 पवन अग्रवाल ने सभी सदस्यों से नये वर्ष में योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आवाहन किया तथा स्वयं भी इसे प्रतिदिन करने का प्रण लिया। योग गुरू का परिचय पूर्व अध्यक्ष रो. रजत बिंदल ने प्रस्तुत किया। रो. अमोल बंसल तथा रो. अमन अरोरा ने योग गुरू को स्मारिका देकर सम्मानित किया। रो. प्रीति लवानिया ने धन्यवाद ज्ञापन देकर योग गुरू का मान बढ़ाया।
सभा के अन्त में क्लब के अध्यक्ष रो. डाॅ0 संजय गर्ग ने सभी आगन्तुकों का कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये धन्यवाद दिया।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------