संगम में योगगुरु बाबा रामदेव ने लगाई आस्था की डुबकी, माघ मेला की व्यवस्थाओं पर सीएम योगी की खुलकर की सराहना

प्रयागराज। माघ मेला में वसंत पंचमी स्नान पर्व से एक दिन पहले योगगुरु बाबा रामदेव प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में स्नान कर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया और आध्यात्मिक वातावरण में समय बिताया।

संगम स्नान के बाद नाव विहार, पक्षियों को खिलाया दाना
बाबा रामदेव ने संगम में स्नान के उपरांत नाव से त्रिवेणी की प्राकृतिक छटा का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने संगम क्षेत्र में आए साइबेरियन पक्षियों को दाना भी खिलाया। योगगुरु ने माघ मेला परिसर में की गई व्यवस्थाओं को सराहते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मेला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सराहनीय इंतजाम किए हैं।
माघ मेला की व्यवस्थाओं पर योगी सरकार की प्रशंसा
योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि माघ मेला को लेकर योगी सरकार द्वारा किए गए प्रबंध अद्भुत हैं। स्वच्छता, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को जिस तरह प्राथमिकता दी गई है, वह प्रशंसनीय है और अन्य आयोजनों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद से की मुलाकात
संगम स्नान के बाद बाबा रामदेव माघ मेला क्षेत्र स्थित त्रिवेणी मार्ग पर पुरी पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद के शिविर पहुंचे। वहां उन्होंने शंकराचार्य से आशीर्वाद लिया और धार्मिक व आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा की।

