अतिक्रमण पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, फतेहपुर की 180 साल पुरानी मस्जिद के हिस्से को किया जमींदोज
फतेहपुर: उत्तरप्रदेश से मिली बड़ी खबर के अनुसार यहां के फतेहपुर में आज मंगलवार को 180 साल पुरानी नूरी जामा मस्जिद के पिछले हिस्से को बुलडोजर से गिरा दिया गया है। बताया गया कि, ये हिस्सा रोड की जद में आ रहा था। वहीं रोड निर्माण में अतिक्रमण की जद में आए सदर बाजार स्थित इस मस्जिद के पिछले हिस्से को भारी पुलिसबल के बीच आज तोड़ दिया गया।
जानकारी दें कि, बीते एक महीने पहले ही PWD ने मस्जिद प्रबंधन को अवैध कब्जा गिराने का नोटिस दिया था। वहीं मस्जिद कमेटी अवैध ढांचा गिराने के खिलाफ नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट गई थी। लेकिन PWD को इस नोटिस पर कोई स्टे नहीं मिलने से आज मंगलवार को ये कार्रवाई की गई। इस ध्वस्तीकरण के दौरान पुलिस के साथ RAF और अर्धसैनिक बल तैनात था।
आज इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात था। वहीं प्रशासन ने कस्बे के लोगों को घरों में रहने के लिए कहा था। इसके साथ ही, आज एहतियातन मस्जिद से 200 मीटर की सभी दुकानों को बंद कराया गया। वहीं, मस्जिद से 300 मीटर के क्षेत्र को भी सील रखा गया। वहीं सुरक्षा को पुख्ता करने हेतु कस्बे के चप्पे-चप्पे में पुलिस फोर्स के साथ रैपिड एक्शन फोर्स भी मौजूद रही है।
वहीं मामले पर नूरी जामा मस्जिद कमेटी ने बताया कि, नोटिस के खिलाफ हमने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस पर आगामी 13 दिसंबर को सुनवाई होनी है। लेकिन इससे पहले ही प्रशासन ने मस्जिद के पिछले हिस्से को तुड़वा दिया जो कोर्ट की सीधी अवहेलना है। कमेटी का इस बाबत यह भी कहना है कि यह एक ऐतिहासिक इमारत है जिसको तोड़ा जाना सही नहीं है।