स्टंटबाजी के खेल में गई युवक की जान, रस्सी से खींचते समय पलटा ट्रैक्टर, वीडियो वायरल
लखनऊ: यूपी के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां स्टंटबाजी करने के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसे की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही एक अन्य ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
ये हादसा डिबाई क्षेत्र के सूरजपुर मखेना गांव का है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गांव के दो युवक तेजवीर और कलुआ अपनी-अपनी ट्रैक्टरों को रस्सी से बांधकर खींच-तान कर रहे थे। वहीं गांव के अन्य लोग इसका वीडियो बना रहे थे। इस स्टंटबाजी में कलुआ ने तेजवीर के ट्रैक्टर पीछे खींच ले गया, इस दौरान अनियंत्रित होकर तेजवीर का ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में तेजवीर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रैक्टर के स्टंटबाजी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही दूसरे ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में सीओ ने बताया कि दो व्यक्तियों द्वारा ट्रैक्टर से स्टंटबाजी का मामला सामने आया है। खींचतान के दौरान एक ट्रैक्टर पलट गया। इससे एक की मौत हो गई। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।