टेक्नोलॉजीलाइफस्टाइल

Youtube ने भारत में किया 19 लाख वीडियो को रिमूव, कहीं आपकी भी तो नहीं, जानें वजह

 

नई दिल्ली: वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) ने भारत (India) में कम्यूनिटी गाइडलाइंस (community guidelines) का उल्लंघन (Violation) करने के चलते 19 लाख (1.9 लाख मिलियन) वीडियो रिमूव कर दिए हैं. यह वीडियो (YouTube video) जनवरी और मार्च 2023 के बीच के हैं, जिन्हें गूगल के नेतृत्व वाले यूट्यूब ने डिलीट किया है. इंटरनेशनल लेवल पर, वीडियो-स्ट्रीमिंग दिग्गज ने नियम उल्लंघन के लिए 6.48 मिलियन से ज्यादा वीडियो हटा दिए हैं.

8.7 मिलियन से ज्यादा चैनल रिमूव
खबर के मुताबिक, कंपनी ने जनवरी और मार्च 2023 के बीच 8.7 मिलियन से ज्यादा चैनलों को रिमूव (Remove) कर दिया, जिन्हें YouTube की स्पैम पॉलिसी (Spam Policy) का उल्लंघन करने के लिए खत्म कर दिया गया था, जिनमें स्कैम, भ्रामक मेटाडेटा या थंबनेल और वीडियो और टिप्पणियां स्पैम शामिल थे, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं थे. यूट्यूब (YouTube) ने 853 मिलियन से ज्यादा टिप्पणियां भी हटा दीं, जिनमें से ज्यादातर स्पैम थीं. हटाई गई 99 प्रतिशत से ज्यादा टिप्पणियों का ऑटोमैटिक रूप से पता लगाया गया.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, यूट्यूब (YouTube) ने बुधवार को कहा कि सालों से हमने यूट्यूब कम्यूनिटी की सुरक्षा के लिए जरूरी पॉलिसी और प्रोडक्ट्स में बड़ा निवेश किया है. आज, ज्यादातर क्रिएटर अच्छे विश्वास के साथ कंटेंटे अपलोड करते हैं और हमारी पॉलिसी का उल्लंघन नहीं करते हैं और हमारा मानना ​​है कि शैक्षिक प्रयास उन क्रिएटर्स की संख्या को कम करने में सफल हैं जो अनजाने में हमारी नीतियों का उल्लंघन करते हैं.

मशीनों द्वारा चिह्नित किए गए थे वीडियो
खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि YouTube की तरफ से रिमूव किए गए 93 प्रतिशत से ज्यादा वीडियो पहले इंसानों के बजाय मशीनों द्वारा चिह्नित किए गए थे. मशीनों द्वारा पहचाने गए वीडियो में से, 38 प्रतिशत को एक बार देखने से पहले ही हटा दिया गया था, और 31 प्रतिशत को हटाने से पहले एक से 10 बार देखा गया था, जिसका मतलब यह है कि मशीनों द्वारा पहली बार पहचाने गए 69 प्रतिशत से अधिक ऐसे वीडियो को 10 से कम बार देखा गया था. इससे पहले कि उन्हें YouTube से हटा दिया गया.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------