यूट्यूबर एल्विश यादव पहुंचे लखनऊ प्रवर्तन निदेशालय, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ
लखनऊ : यूट्यूबर एल्विश यादव मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की लखनऊ यूनिट पहुंचे हैं। यहां ईडी एल्विश से पूछताछ कर रही है। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज है, जिसकी जांच लखनऊ के जोनल ऑफिस में की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले ईडी ने एल्विश को नोटिस देकर 8 जुलाई को बुलाया था। लेकिन एल्विश ने विदेश यात्रा और अन्य वजहों से समन को स्थगित करने की मांग की थी। इसके बाद एल्विश को 23 जुलाई को पेश होने का नोटिस दिया गया था।
लखनऊ के जोनल ऑफिस पहुंचे एल्विश से मीडिया ने कई सवाल किए, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। एल्विश ने कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा है। इससे पहले UK में था इसलिए नहीं आ पाया था। ED ने जो भी मांगा था उसे जमा किया गया है। अब खुद जानकारी देने आया हूं। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में सांप का जहर देने के आरोप में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने एल्विश पर कार्रवाई की थी।
पीपुल्स फॉर एनिमल्स की संस्था ने एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में रेव पार्टी में सांपों का जहर पहुंचाने का आरोप लगाया था। संस्था की संस्थापक पूर्व सांसद मेनका गांधी हैं। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने संस्था के साथ एल्विश यादव के एजेंट और सपेरों को सापों का जहर बेचने के बहाने बुलाकर 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में एल्विश ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था। हालांकि पुलिस जांच में उसकी संलिप्ता की बात सामने आई थी। इसके बाद ईडी ने मनी लॉड्रिंग का केस दर्ज किया था।
इससे पहले एल्विश के दोस्त और हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से ईडी ने पूछताछ की थी। ईडी ने फाजिलपुरिया से लखनऊ ऑफिस में करीब 7 घंटे पूछताछ की थी। असल में फाजिलपुरिया ने अपने एक गाने में सांपों का इस्तेमाल किया था। ईडी ने शक के आधार पर फाजिलपुरिया से पूछताछ की थी। ईडी को शक था कि फाजिलपुरिया को एल्विश ने सांप मुहैया कराया था। इससे पहले एल्विश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में अरेस्ट किया था।