जहीर अहमद रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के सहायक मीडिया प्रभारी नियुक्त
बरेली , 06 दिसम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वद्यालय की सकारात्मक खबरें जनसामान्य में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने में अनुभवी जहीर अहमद को विश्वविद्यालय का सहायक मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस उपलब्धि पर उन्हें विश्वविद्यालय स्टाफ व परिचितों ने बधाई दी है। रुहेलखण्ड विश्वद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह की संस्तुति के बाद विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी अमित सिंह ने इसकी घोषणा की है। बता दें कि जहीर अहमद बतौर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के रूप में लंबे समय तक अपनी सेवाएं विश्वविद्यालय को दे चुके हैं। इससे पूर्व वह मीडिया सेल सदस्य के रूप में कार्य संभाल रहे थे। फिलहाल अब उन्हें सहायक मीडिया प्रभारी की नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जहीर अहमद एक अनुभवी, कुशल नेतृत्व की क्षमता वाले,व्यवहार कुशल एवं विख्यात समाज सेवी भी हैं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट