ज़ाइडस और पिंकथॉन भारत में साथ मिलकर बढ़ाएँगे ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता
मुंबई, सितम्बर, 2025: ग्लोबल इनोवेशन-लीड हेल्थकेयर कंपनी- ज़ाइडस लाइफसाइंसेज़ लिमिटेड और भारत की सबसे बड़ी महिलाओं की दौड़- पिंकथॉन ने आज मुंबई पिंकथॉन के 10वें एडिशन का ऐलान किया। यह आयोजन 21 दिसंबर, 2025 को एमएमआरडीए ग्राउंड्स, बीकेसी में होगा। ब्रेस्ट कैंसर के प्रति देशभर में जागरूकता बढ़ाने के लिए ज़ाइडस ने पिंकथॉन के साथ साझेदारी की है। ज़ाइडस पिंकथॉन नामक इस दौड़ को 2025-26 के दौरान 6 शहरों में आयोजित किया जाएगा। पूरी तरह महिलाओं के नेतृत्व में होने वाली इस दौड़ का उद्देश्य महिलाओं की सेहत और ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन ज़ाइडस लाइफसाइंसेज़ लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शर्विल पटेल, ज़ाइडस फाउंडेशन की वाइस-चेयरपर्सन मेहा पटेल, पिंकथॉन के फाउंडर और मशहूर फिटनेस आइकन मिलिंद सोमन और इनविंसिबल वुमन की फाउंडर अंकिता कोंवर द्वारा किया गया। सभी ने इस आयोजन को लेकर उत्साह व्यक्त किया और महिलाओं को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करने के इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने खास तौर पर नियमित सेल्फ-ब्रेस्ट एग्ज़ाम और शुरुआती स्टेज में ब्रेस्ट कैंसर की पहचान की अहमियत पर ज़ोर दिया। ज़ाइडस पिंकथॉन को महिलाओं की सेहत और ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती पहचान को लेकर जागरूकता फैलाने की एक अहम् पहल बताया गया।
इस अवसर पर ज़ाइडस लाइफसाइंसेज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ. शर्विल पटेल ने कहा, “ईज़िएस्ट एग्ज़ाम कैंपेन के माध्यम से हमारा उद्देश्य महिलाओं को यह समझाना है कि हर महीने सिर्फ 3 मिनट की साधारण स्वयं-जाँच उनके जीवन की रक्षा कर सकती है। पिंकथॉन के साथ मिलकर हम और अधिक महिलाओं तक पहुँचना चाहते हैं, जागरूकता फैलाना चाहते हैं और ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ सामूहिक कदम उठाना चाहते हैं। हमें विश्वास है कि महिलाओं की सेहत और ब्रेस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है, क्योंकि शुरुआती पहचान से अनगिनत जीवन बचाए जा सकते हैं।”
पिंकथॉन के संस्थापक और इस अभियान के प्रेरणा स्त्रोत, मिलिंद सोमन ने कहा, “पिंकथॉन का उद्देश्य हमेशा से यही रहा है कि हर महिला अपनी सेहत और फिटनेस को गंभीरता से ले और एक ऐसे समुदाय का हिस्सा बने, जो ताकत और समावेशिता का जश्न मनाता है। ज़ाइडस के टाइटल पार्टनर बनने से यह मिशन और बड़े स्तर पर पहुँचेगा। हम हर तबके की महिलाओं से अपील करते हैं कि वे इसमें हिस्सा लें और अपनी सेहत को प्राथमिकता दें। ज़ाइडस के साथ मिलकर हम एक मजबूत मंच तैयार कर रहे हैं, जो सिर्फ जागरूकता ही नहीं बढ़ाएगा, बल्कि महिलाओं की सेहत के लिए ठोस कदम भी सुनिश्चित करेगा।”

ज़ाइडस फाउंडेशन की वाइस चेयरपर्सन, सुश्री मेहा पटेल ने कहा, “एक महिला पूरे परिवार की खुशी और सुख-समृद्धि का केंद्र होती है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि महिलाओं को यह संदेश दिया जाए कि उन्हें अपनी सेहत को प्राथमिकता देने की नितांत आवश्यकता है। जैसा कि आज सही मायनों में दोहराया गया है- “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार”। ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती पहचान के लिए सेल्फ-ब्रेस्ट एग्ज़ाम का महत्व समझाने से लाखों महिलाओं की जान बचाई जा सकती है, क्योंकि भारत में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के मामलों को रोकना अब समय की माँग है।”
मुंबई संस्करण का ज़ाइडस पिंकथॉन सभी फिटनेस स्तरों के लिए विभिन्न श्रेणियों की पेशकश करेगा, जिसमें 3 किमी, 5 किमी, 10 किमी और इन्विन्सिबल वुमन पहल के तहत 50 किमी, 75 किमी, 100 किमी और 100 किमी रिले जैसी अल्ट्रा-डिस्टेंस शामिल हैं। सभी श्रेणियों के लिए रजिस्ट्रेशन खुल चुके हैं।
ज़ाइडस और पिंकथॉन की साझेदारी के तहत 2025-26 सीज़न का आयोजन भारत के छह शहरों में होगा, जिसकी शुरुआत मुंबई के ऐतिहासिक 10वें संस्करण से होगी। अगले नौ महीनों में ज़ाइडस पिंकथॉन बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई तक पहुँचेगा, जहाँ राष्ट्रीय स्तर पर 30,000 से अधिक महिलाओं को जोड़ा जाएगा।
ब्रेस्ट कैंसर दुनिया भर में महिलाओं को प्रभावित करने वाले सबसे आम कैंसर में से एक है और भारत में इसके बढ़ते मामले बेहद चिंताजनक हैं। भारत में हर साल 2 लाख से ज्यादा महिलाएँ ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित पाई जाती हैं। दुर्भाग्य से, इनमें से हर 8 मिनट में एक महिला की जान जाती है, क्योंकि बीमारी का पता सबसे आखिरी स्टेज में चलता है। जबकि, यदि समय रहते इसकी पहचान हो जाए,…
