एकीकृत बागवानी विकास मिशन और प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के गवर्निंग बॉडी की बैठक सम्पन्न
रायबरेली,12 अक्टूबर। गुरुवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में एकीकृत बागवानी विकास मिशन (जिला औद्यानिक मिशन) योजना एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रोइरीगेशन) की गवर्निंग बॉडी की बैठक सम्पन्न हुई।
जिसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (माइक्रोइरीगेशन) एवं एकीकृत बागवानी विकास मिशन (जिला औद्यानिक मिशन) योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में कराये गये कार्यक्रमों की पुष्टि एवं वर्ष 2023-24 में कराये जाने वाले कार्यक्रमों का विवरण अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी। जिला उद्यान अधिकारी केशवराम चौधरी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में योजनान्तर्गत कराये जाने वाले समस्त कार्यक्रमों से समिति को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा कृषकों के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार कर योजनान्तर्गत प्राप्त लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकरी द्वारा योजनान्तर्गत प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य पर अनुमोदन दिया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, उप निदेशक कृषि, जिला वन अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, प्रतिनिधि जिला पंचायतराज अधिकारी, प्रगतिशील कृषक एवं उद्यान विभाग के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें।