विदेश

चीन में इतने गुस्से में क्यों हैं लोग? जहां आवाज उठाने तक की मनाही, जानें वहां क्यों हो रहा प्रदर्शन

बीजिंग. चीन में प्रदर्शन आम बात नहीं है। खासतौर पर तब, जब यह सरकार के खिलाफ हो। ऐसे में इस कम्युनिस्ट देश से प्रदर्शन की तस्वीरें आना बिल्कुल असामान्य है। यहां लोग इतने गुस्से में हैं कि सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस से भी भिड़ रहे हैं। चीन से सामने आ रहीं इन तस्वीरों ने पूरे वैश्विक समुदाय का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

लोग जानना चाहते हैं कि वह देश जहां सरकार के खिलाफ आवाज उठाने तक पर मनाही हो, वहां इतना बड़ा प्रदर्शन कैसे शुरू हो गया? बीजिंग, शंघाई और वुहान से होता हुआ यह प्रदर्शन पांच बड़े शहरों में कैसे फैल गया? आखिर, लोगों को इतना गुस्सा कैसे आया? और किस घटना के बाद यह सब शुरू हुआ? आइए जानते हैं…

घटना बीते 24 नवंबर की है। चीन के शिनजियांग की राजधानी उरुमकी में 21 मंजिला इमारत में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने में तीन घंटे का समय लग गया। अधिकारियों का कहना है कि इमारत के एक बेडरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ।

जिस समय 21 मंजिला इमारत में आग लगी, उस समय उरुमकी में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था। राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के तहत लोगों को आवाजाही की मनाही थी, यहां तक कि सरकारी मशीनरी ने भी यहां के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया था। आरोप है कि घटना के बाद लॉकडाउन के कारण यहां राहत कार्य शुरू होने में देरी हुई और 10 लोग जिंदा जल गए। इसके बाद लोग गुस्से में आ गए और अगले ही दिन सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आए।

चीन में सरकार विरोधी प्रदर्शन की शुरुआत शिनजियांग से हुई। विरोध बढ़ता देख अधिकारियों ने प्रेसवार्ता की और आरोपों का खंडन किया। हालांकि, इसके बावजूद लोग नहीं माने और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जोर कर दिया। इस दौरान जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लेने की मांग की गई।

शिनजियांग के बाद विरोध प्रदर्शन राजधानी बीजिंग पहुंचा। इसके बाद शंघाई में भी लोग सड़क पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इन विरोध प्रदर्शनों के कई वीडियो भी सामने आए, जिसमें लोग राष्ट्रपति जिनपिंग और जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। इसके अगले ही दिन यह प्रदर्शन चेंगदू और शियान पहुंच गया। आज वुहान शहर में भी लोगों को सड़क पर देखा गया। इस दौरान पुलिस से झड़प की खबरें भी सामने आई हैं।

बीते एक सप्ताह से चीन में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। शनिवार को यहां 24 घंटे में 40 हजार मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले यहां 35 हजार मामले आए थे। बीते कुछ दिनों का रुख करें तो लगातार 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कई बड़े शहरों में जीरो कोविड पॉलिसी लागू कर दी है। इसके तहत सख्त लॉकडाउन लगाया गया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------