उत्तर प्रदेश

चुनाव के पर्व में वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर करवाई जा रही वोटिंग

 

 

बरेली , 29 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में 85 प्लस बुजुर्ग एव 40 प्रतिशत से अधिक ग्रस्त दिव्यांग मतदाताओं को फॉर्म 12 डी के माध्यम से घर पर ही मतदान करने की सुविधा दी गयी है।

दिव्यांग/वृद्व मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में ऐसे मतदाता जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग है एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक है एवं मतदान केन्द्र पर जाने में अक्षम है उनको 12-डी फार्म बीएलओ के माध्यम से भरा होता है। जिससे वे घर बैठेे ही मतदान कर सके।

उक्त कर्म में कल लोकसभा क्षेत्र बरेली कि विधानसभा बरेली शहर व बरेली कैंट के मतदाताओं को उनके घर पर मतदान कराया गया। मतदान के उपरांत मतदाताओं के चेहरे पर चुनाव के पर्व में प्रतिभाग करने की प्रसन्नता स्पष्ट दिखाई पड़ी।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------