राज्य

जन्नाथपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में कई श्रद्धालु घायल

जगन्नाथपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिला के हाटगम्हरिया-बरायबुरु तथा सिरिंगसिया-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क पर बीते रविवार की देर रात को अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दर्जन भर लोग घायल हो गये है। इन सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चाईबासा निवासी अभय गोप नामक डाक बम को कोटगढ़ के सामने एक अज्ञात स्कुटी सवार ने ठोकर मार दी। घटना बीते रविवार रात लगगभ ग्यारह बजे की है। वहीं जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी तपन तिरिया और नरसिंह तिरिया बड़ानन्दा-डांगुवापोसी के रास्ते अपने गांव लगभग रात के साढ़े ग्यारह बजे लौट रहे थे, तो बड़ानन्दा के सामने अज्ञात वाहन ने उन्हे ठोकर मार दी।

अलग-अलग दुर्घटना में कई लोग घायल
इस घटना से दोनो को शरीर के कई हिस्सा में चोट लगी। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दुर्घटना स्थल पहुंची और दोनो घायल को जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर देर रात डा. इकबाल के दौरा उपचार किया गया। जख्मी तपन तिरिया को बेहतर उपचार के लिए सदर हास्पीटल चाईबासा रेफर किया गया।

तपन तिरिया को पुरे चेहरा में गम्भीर चोट लगी है। इधर जगन्नाथपुर के शिव मंदिर चौक सामने एक डाक बम को भी किसी अज्ञात वाहन ठोकर मार कर भाग गया। युवक बेहोश ही सड़क किनारे पड़ा रहा। 108 एम्बुलेंस में युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर देर रात उपचार किया गया। वही देर रात इन सड़को पर दर्जन भर छितफुट सड़क दुर्घटनाऐं हुई। जानकारी बीते रविवार को हजारो डाक बम कांवड़ियों, श्रद्धालुओं का सैकड़ो वाहनो पर उक्त सड़क पर आवगमन रहा। कांवड़ियों सहित श्रद्धालुगण मुर्गामहादेव जा रहे थे। जिस कारण सड़क काफी व्यस्त थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------