उत्तर प्रदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ ईoवीoएमo /वी0वी0पैट मशीनों के एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण

बरेली , 03 दिसम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 के निर्देशानुसार ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीनों के एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य का कल वेयरहाउस परसा खेड़ा पहुंच कर निरीक्षण किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने ई.वी.एम एवं वी.वी.पैड मशीनों की एफएलसी का कार्य को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रखने हेतु संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने उक्त क्षेत्र की व्यवस्थाओ बेरीकैटिंग, एफएलसी करने वाले समस्त कर्मचारियों के लिए आईडी कार्ड, प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा की स्थापना, निर्वाचन आयोग को सीधी वेब कास्टिंग के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एफएलसी का कार्य हैदराबाद से आए भारत निर्वाचन आयोग के अधिकृत इंजीनियर्स की टीम द्वारा किया जा रहा है। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट