उत्तर प्रदेश

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बरेली ,01 दिसम्बर। माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री सत्य प्रकाश आर्य के निर्देशानुसार सांकेतिक विद्यालय बरेली में महिलाओं,बुजुर्गों, बच्चों एवं दिव्यांगजनों की वैधानिक मदद एवं शिक्षा हेतु संचालित योजनाओं संबंधी महिला कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती अनुजा अत्री, नायाब तहसीलदार तहसील सदर बरेली, जिला दिव्यांग दिव्यांगजन अधिकारी बरेली श्री चमन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी वर्मा,महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केन्द्र बरेली सोनम शर्मा, जिला चेयरमैन भारत सेवक समाज श्री कृष्ण स्वरूप सक्सेना, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र प्रबंधक श्री अशोक कुमार, संरक्षिका वृद्ध आश्रम बरेली, दिव्यांग सेवा समिति श्री शकील, आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम में बुजुर्गों महिलाओं दिव्यांगजनों को विधिक जानकारी एवं समस्त विभागीय लाभकारी कल्याणकारी योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला,बाल सेवा योजना, महिला सशक्तिकरण, बाल श्रम, बाल विवाह, महिला सुरक्षा,व संबंधित कानूनों अधिकारों से बारीकी से अवगत कराया गया एवं मतदान हेतु जागरूक किया गया

कार्यक्रम का संचालन सोनम शर्मा
महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केंद्र बरेली के द्वारा किया गया।
अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------