धन-धन साहिब श्री गुरु तेग बहादर जी महाराज के 403वां प्रकाश पर्व
लखनऊ: धन-धन साहिब श्री गुरु तेग बहादर जी महाराज के 403वां प्रकाश पर्व दिनांक 27/28/29.04.2024 को गुरूद्वारा मानसरोवर गुरु तेग बहादर नगर (एल०डी०ए०) कालोनी, लखनऊ में बहुत ही धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर दिनांक 27.04.2024 को सुबह 9:00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब की आरम्भता होगी। जिसकी समाप्ति 29.04.2024 को सुबह 8:00 बजे होगी।
28.04.24 और 29.04.24 को दोनो ही दिन शाम को 6:30 बजे से रात 11:30 बजे तक कीरतन दिवान सजेगा। इस शुभ अवसर पर भाई गुरजिन्दर सिंह अमृतसर वाले, भाई राजिन्दर सिंह जी करतारपुर वाले, बीबी कवलजीत कौर जी मस्कीन शाहबाद मरकंडा वाले सभी साध संगतों को गुरवाणी, कीरतन, कथा से निहाल करेंगे। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब को फूलों, लाइटों एवं गुब्बारों से सजाया जायेगा। समाप्ति के उपरांत दोनों दिन गुरू का लंगर सभी साध संगतों को बिना भेदभाव के अटूट वितरित किया जायेगा।