नाग पंचमी पर नदी व तालाब में स्नान करते समय डूबने से चार किशोरों की मौत
देवरिया| नाग पंचमी के दिन सोमवार को देवरिया जिले के तीन स्थानों पर नदी और तालाब में स्नान करते समय चार किशोरों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रुद्रपुर कोतवाली के भभौली गांव निवासी नंदेश्वर (12) पुत्र जितेंद्र निषाद, शिवा (10) वर्ष पुत्र रमेश निषाद, विपिन (10) पुत्र रामसमुझ, भोला (8) पुत्र शेषनाथ और विशाल (10) पुत्र परमहंस नाग पंचमी त्योहार पर कबड्डी खेलने के बाद कुर्ना नदी पर पहुंच गए और स्नान करने लगे।
इस बीच चार गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। अपने मित्रों को डूबते देख विशाल ने विपिन और भोला को बचा लिया, लेकिन नंदेश्वर और शिवा डूब गए। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उनकी तलाश शुरू कर दिए। कुछ देर बाद दोनों को मृत अवस्था में निकाला गया। सीओ जिलाजीत ने बताया कि दो किशोरों की डूबने से मौत हो गई है।