अजब-गजबलाइफस्टाइल

रतन टाटा ने केवल 15 मिनट में बदल दी इस शख्स की किस्मत, जानें इस बिजनेसमैन की पूरी कहानी

नई दिल्ली। ऐसा कई बार तो नहीं पर ज्यादातर लोगों के साथ होता है जब उन्हें जिंदगी में एक बार वह इंसान मिलता है जो उनकी जिंदगी और जिंदगी जीने के मायनों को पूरी तरह बदल देता है। ऐसा ही हुआ था जब देश के बड़े और करुणामई उद्योगपति रतन टाटा की मुलाकात एक बिजनेसमैन से हुई थी जिसने उस बिजनेसमैन की जिंदगी ही बदल दी थी। रतन टाटा देश के जाने माने उद्योगपति हैं जिन्हें उनकी बेशुमार दौलत और उदारता के लिए जाना जाता है। ऐसे व्यक्ति से मिलना स्वाभाविक तौर पर किसी भी इंसान के लिए एक बहुत ही सौभाग्य की बात होती है। रतन टाटा एक ऐसे व्यक्ति हैं जो बेहद परोपकारी हैं और इन्हें समाज का मसीहा भी कहा जाता है। कैसे रतन टाटा ने केवल मिल कर ही इस इंसान की ज़िंदगी बदल दी? आइए जानते हैं…

हाल ही में एक व्यक्ति ने LinkedIn पर पोस्ट करते हुए रतन टाटा से इत्तेफाकन मिलने की घटना का ज़िक्र किया है। यह पोस्ट तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है जिसके कारण रतन टाटा की देशभर में एक बहुत ही नेक और देशभक्त व्यक्ति के तौर पर सराहना की जा रही है। इस पोस्ट को ChrysCapital कंपनी के पार्टनर संजय कौल ने किया है जिसमें बताया गया है कि किस तरह रतन टाटा ने उनके स्टार्ट अप को शुरू करने में उनकी सहायता की थी।

उन्होंने बताया है कि कैसे 2004 मुंबई से दिल्ली की यात्रा करते वक्त अपने लैपटॉप पर काम करते वक्त यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर उनके प्रेजेंटेशन में क्या गलत हो सकता है जिसके कारण उनकी मीटिंग खराब गई। जब उन्होंने अपने बगल में देखा तो वहां रतन टाटा बैठे हुए थे जिन्हें देख कर वह चौंक गए थे। इसके बाद कौल ने नर्वस हो कर अपने ऊपर जिस गिरा लिया और टाटा ने उन्हें अपना रुमाल दिया। वह उनके इस नेचर से काफी प्रभावित हुए थे। इसके बाद टाटा से बात करते वक्त कौल ने अपने स्टार्टअप के बारे में उन्हें बताया कि उन्हें अपने स्टार्टअप के लिए फंड नहीं मिल रहा जिस पर रतन टाटा में उनसे उनका नंबर लिया और उसी दिन रात में कौल के पास टाटा कंपनी से फोन आया जो कि उनके स्टार्टअप फंडिंग के सिलसिले में था। इस तरह रतन टाटा ने उनकी मदद की और उनका स्टार्टअप चल पड़ा। इसके लिए उन्होंने अपने पोस्ट में टाटा का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------