राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को जावेद अख्तर ने बताया दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव
मुंबई: अक्सर अपनी बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले जावेद अख्तर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार जावेद अख्तर का बयान काफी सधा हुआ है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित हुए अजंता एलोरा फेस्टिवल में उन्होंने श्रीराम मंदिर पर अयोध्या मंदिर के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर के निर्माण को लेकर हंगामा खड़ा करने का कोई अर्थ नहीं है।’ अख्तर ने मंदिर निर्माण से लोगों की खुशी को ध्यान में रखते हुए कहा कि, ‘यह दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव है और इसके जश्न मनाने में कोई बुराई नहीं है।’
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर को लेकर जावेद अख्तर इससे पहले भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रया दे चुके हैं। मुंबई में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में भी इस मुद्दे पर बोलते हुए जावेद अख्तर ने कहा था कि, ‘भगवान राम और सीता न केवल हिंदू देवी-देवता हैं बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत हैं।’
उन्होंने कहा था कि हालांकि वो नास्तिक हैं, लेकिन वो राम और सीता को इस देश की संपत्ति मानते हैं।’ इस कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने हिंदुत्व को लेकर अपनी सोच सबके साथ साझा करते हुए कहा था कि, ‘हिंदुत्व एक धर्म से ज्यादा एक जीवन शैली है। उन्हें इस धरती पर पैदा होने पर गर्व है।