रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में वृक्ष ही जीवन का आधार हैं थीम पर किया वृक्षारोपण
बरेली , 18 अगस्त। महात्मा ज्योतिबा फूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर बरेली में अप्लाइड केमिस्ट्री विभाग में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत फलदार पौधों का रोपण किया गया. पौधों की व्यवस्था डॉ संदीप कुमार के सहयोग से की गई. इस अवसर पर प्रो ऐस के पांडे, प्रो सलीम खान, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दोरान प्रोफेसर पांडे तथा डॉ संदीप कुमार द्वारा छात्रों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं उनकी देखभाल करने के लिए जागरूक किया गया. इसके उपरांत अनेक प्रकार के फलदार पौधों को रोपित किया गया । कार्यक्रम में दीपशिखा, गौतम, शालिनी, दीपक, आदि छात्र उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट