उत्तर प्रदेश

रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में निबंध व क्विज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन

बरेली ,22 नवम्बर । महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में विश्वविद्यालय स्तर पर एक निबंध व क्विज प्रतियोगिता (2023) का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह की प्रेरणा से महात्मा ज्योतिबा फुले रिसर्च एंड स्टडी सेंटर के समन्वयक डॉ. सुरेश कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़े स्तर पर प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को महात्मा ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिनांक 28 नवंबर, 2023 को विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उक्त सेंटर का महत्वपूर्ण उद्देश्य यह है कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाला प्रत्येक छात्र अपने विश्वविद्यालय व महापुरुष जिनके नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित है ज्ञान प्राप्त कर सके । आज प्रतियोगिता के युग में शिक्षा प्राप्त करने के बाद विभिन्न सेवाओं के साक्षात्कार में प्रश्न संस्थान के बारे में भी पूछे जा रहे हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर यह प्रतियोगिता संपन्न करायी गई है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------