Top Newsराज्य

शादी के बाद घर लौट रहे रिश्तेदारों पर टूटा दुखों का पहाड़, पिथौरागढ़ में खाई में गाड़ी गिरने से चार की मौत

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सोमवार तड़के सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पिथौरागढ़ निवासी आठ लोग किसी शादी समारोह में शामिल हुए थे। शादी के बाद सभी लोग सोमवार सुबह वापस लौट रहे थे।

वार्ता की रिपोर्ट के अनुसार, इसी दौरान ऐंचोली क्षेेत्र में अडोली के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद राज्य आपदा प्रबंधन बल के सहायक उप निरीक्षक सुंदर सिंह की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची।

टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सबसे पहले घायलों को बाहर निकाला और चिकित्सालय पहुंचाया। साथ ही शवों को भी खाई से बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतकों की पहचान अजय कुमार, पवन कुमार, अंगद कुमार और कैलाश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------