उत्तर प्रदेश

सड़क सुरक्षा पखवाड़े का हुआ समापन

बरेली, 02 अगस्त। सड़क सुरक्षा पखवाड़े का समापन सरस्वती शिशु मंदिर नेकपुर में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेंद्र शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में बताया। सभी ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए जागरूक किया। आरटीओ प्रवर्तन श्री दिनेश कुमार ने जनसमूह को यातायात नियमों एवं सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी दी और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राम मोहन सिंह ने हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट के प्रयोग करने के बारे में बताया।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक श्री दिनेश मलिक, एआरटीओ प्रवर्तन श्री जेपी गुप्ता, एआरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार जयसवाल, एआरटीओ प्रशासन मनोज सिंह, अधिशासी अभियंता श्री नारायण सिंह, एआरएम रोडवेज श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव एवं बरेली योगेंद्र पाल सिंह, डिप्टी सीएमओ श्री सी पी सिंह, मास्टर ट्रेनर श्री राजेश कुमार सक्सेना, स्कूल प्रबंधन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------